विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी करने वाले एजेंट पर केस

विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी करने वाले एजेंट पर केस


विदेश भेजने के नाम पर एक एजेंट गुलरिहा इलाके के कई युवकों से लाखों रुपये लेकर फरार हो गया है। पीड़ित युवकों की तहरीर के आधार पर खजनी क्षेत्र के छताई निवासी एजेंट कर्मवीर और उसके भाई सुभाष के खिलाफ पुलिस ने जालसाजी का केस दर्ज किया है।


गुलरिहा थानाक्षेत्र के रसूलपुर झुंगिया निवासी योगेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि खजनी के छताई निवासी कर्मवीर सिंह और उसके भाई सुभाष ने कुवैत भेजने और वहां एक कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ले लिए। शहर के एक सेंटर से मेडिकल कराने के बाद एग्रीमेंट पेपर भी दिया। इसके बाद उसने न टिकट दिया और न ही वीजा। योगेंद्र ने तहरीर में बताया कि कर्मवीर ने इलाके के वाल्मीकि सिंह, नरसिंह, प्रकाश, ओम प्रकाश, संतोष, दीपचंद, धर्मपाल, सजीवन सहित 24 लोगों से रुपये लिए हैं।


किसी से 45 हजार तो किसी से सत्तर हजार रुपये के हिसाब से करीब दस लाख रुपये लेकर एजेंट फरार हुआ है। आरोप है कि दिल्ली जाने की बात कह एजेंट विदेश चला गया। अब पीड़ित युवक रकम वापस करने के लिए एजेंट के घर का चक्कर लगा रहे हैं। आरोप है कि रुपये वापस मांगने कर्मवीर के घर पहुंचे लोगों को उसके भाई ने धमकी दी है।