जलभराव, सड़क व नाली की समस्याएं लेकर कार्यक्रम में पहुंचे लोग
नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त ने सुनी समस्याएं- अवैध कालोनियों को विकास नहीं होने से फूटा लोगों का गुस्सासचित्र-गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता‘हिन्दुस्तान की तरफ से मुहैया कराये गए अवसर का लोगों ने खूब लाभ उठाया। बरगदवा व आसपास के आधा दर्जन वार्डों के नागरिकों ने नगर आयुक्त से लेकर सहायक नगर आयुक्त के सामने लोगों अपनी समस्याएं रखीं। सर्वाधिक शिकायतें जलभराव और टूटी सड़कों को लेकर थी। नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने ‘हिन्दुस्तान आपके द्वार कार्यक्रम में आई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का आश्वासन दिया। सरस्वती बालिका विद्यालय सूरजकुंड के लोगों ने टूटी नालियों की शिकायत की। बताया कि कॉलोनी में गंदगी के चलते संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना रहता है। कॉलोनी के राम चन्द्र शुक्ल, वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय प्रशासन को क्रॉस नाली बनाकर पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए। वहीं श्री कसौधन वैश्य महासभा की तरफ से व्यापारी नेता रमेश चन्द्र गुप्ता ने शाहपुर क्षेत्र में लिटिल फ्लावर गली में जलभराव की समस्या से अवगत कराया। राजेन्द्र नगर पश्चिमी निवासी विजय लक्ष्मी गुप्ता हाउस टैक्स की समस्या बताई। जंगल सालिक राम वार्ड के नागरिकों ने फातिमा अस्पताल के पास नाला निर्माण न होने से हो दिक्कतों को लेकर नगर आयुक्त को अवगत कराया। शक्तिपुरम कॉलोनी के रामानंद यादव ने मैना देवी कन्या इंटर कॉलेज के पास क्षतिग्रस्त नाला को लेकर शिकायत की। मानस विहार कल्याणकारी समिति के मंत्री सर्वजीत के नेतृत्व में नागरिकों ने नगर आयुक्त के समक्ष मोहल्ले में जलभराव की समस्या रखी। मोहरीपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने मोहरीपुर से शंकर चौराहे तक ध्वस्त नाले के निर्माण की मांग रखी। विकास नगर विस्तार निवासी केके पांडेय, डीएन सिंह ने पानी निकासी और कूड़ेदान को लेकर शिकायत की। रामपुर नया गांव के रहने वाले बजरंगी पांडेय के नेतृत्व में नागरिकों ने बताया कि नाला निर्माण नहीं होने से रास्ता चलना मुश्किल है। महावीरपुरम निवासी और आकाशवाणी के सेवानिवृत्त अधिकारी केसी गुप्ता के नेतृत्व में नागरिकों ने मोहल्ले की टूटी हुई नालियों और सड़क को लेकर गुहार लगाई। सीडीओ हर्षिता माथुर ने तत्काल नगर निगम के अधिकारियों से समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। साहबÞ, नाले पर स्लैब रखवा दीजिएगोरखपुर। बरगदवा क्षेत्र के शॉपिंग कॉप्लेक्स के सामने नाले के ऊपर टूटे स्लैब को लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत की। स्थानीय निवासी कमलेश कुमार ने नगर आयुक्त को दिये ज्ञापन में बताया कि नाले का स्लैब टूटने से वाहन सवार गिर घायल हो जाते हैं। नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग को तत्काल स्लैब डालने के निर्देश दिए। इसी क्रम में बरगदवा निवासी इसरावती, गुड्डी, सुनैना, लक्ष्मीना देवी आदि ने बताया कि मोहल्ले में नाली-सड़क की गंभीर समस्या है। इसका कुछ कीजिए।हाउस टैक्स लेता है निगम, कालोनी को वैध कर दीजिएगोरखपुर। राजेन्द्र नगर क्षेत्र के द्वारिकापुरी मोहल्ले के नागरिकों ने मोहल्ले में विकास कार्य न होने की समस्या को उठाया। समिति के अध्यक्ष हनुमान सहाय ने बताया कि मोहल्ले के विकास के सवाल पर नगर निगम सात करोड़ रुपये मांगता है। वहीं जीडीए की तरफ विनियमितीकरण का अवरोध बता कर हाथ खड़ा कर दिया जा रहा है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि सड़क टूटी होने से घुटने भर पानी लगा रहता है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। पूरे मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप है। नगर निगम की टीम कभी भी फॉगिंग करने के लिए नहीं आती है। पानी की समस्या बताते-बताते फफक पड़ीं गुलशनगोरखपुर। तिवारीपुर क्षेत्र के बहरपुरवा मोहल्ले की गुलशन ने घर में पानी का कनेक्शन न होने की समस्या बताई। सहायक नगर आयुक्त के सामने फफकते हुए गुलशन ने बताया कि एक साल से पानी के कनेक्शन के लिए दौड़ लगा रहे हैं। पड़ोसी के चलते अधिकारी पानी का कनेक्शन नहीं लगा रहे हैं। सहायक नगर आयुक्त ने भरोसा दिया कि व्यक्तिगत रूप से प्रकरण को देखा जाएगा। लोगों ने बयां की परेशानीनाली, सड़क से लेकर पेयजल की समस्या से मोहल्ले वाले जूझ रहे हैं। कई बार पार्षद से मिलकर अपनी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब उम्मीद है कुछ काम हो जाए।- लक्ष्मीना देवी, बरगदवा‘हिन्दुस्तान की अच्छी पहल है। नगर आयुक्त ने काम कराने का आश्वासन दिया है। पूरी उम्मीद है कि अब निर्माण कार्य हो जाएगा। ‘हिन्दुस्तान के पहल की सराहना करनी होगी।- प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, बरगदवा‘हिन्दुस्तान की पहल की सराहना करनी होगी। एक ही स्थान पर सभी विभाग के अधिकारियों की उपलब्धता से आम लोगों को राहत मिली है। यहां आकर कई काम भी हो गए।- बजरंगी पांडेय, राजेन्द्र नगरसड़क, बिजली और पानी की समस्या से परेशान हैं। सड़क टूटी हुई है। हल्की बारिश में भी जलभराव की स्थिति बन जाती है। नगर आयुक्त ने तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया है।- दिनेश कुमार, लच्छीपुर