UP Board 12th exam 2020: परीक्षा से 2 महीने पहले यूपी बोर्ड स्टूडेंट्स को बड़ा तोहफा, पास होने का मिलेगा एक और मौका
UP Board 12th exam 2020: यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 शुरू होने से महज दो माह पहले इंटरमीडिएट परीक्षा ( UP Board Inter Exam 2020 ) के स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज आई है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सेकेंडरी एजुकेशन मिनिस्टर दिनेश शर्मा ने लखनऊ में मंगलवार को बताया कि यूपी बोर्ड ने फैसला लिया है कि इंटरमीडिएट कक्षा (यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा) में फरवरी 2020 से ही कंपार्टमेंट परीक्षा का सिस्टम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यूपी बोर्ड में सिर्फ 10वीं (हाईस्कूल) के छात्रों को ही कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने की सुविधा मिली हुई है। लेकिन अब फैसला किया गया है कि यूपी बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स को भी कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने की सुविधा मिलेगी। इस बार 25 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 ( UP Board 12th Exams 2020 ) दे रहे हैं। इन छात्रों को कंपार्टमेंट एग्जाम सिस्टम का फायदा मिलेगा।
जो स्टूडेंट्स पढ़ाई में कमजोर हैं उन्हें कंपार्टमेंट सिस्टम के शुरू होने से काफी फायदा होगा। कुछेक विषयों में फेल होने पर उन्हें पास होने का दोबारा से मौका मिल पाएगा। यूपी बोर्ड जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा के नियमों की घोषणा करेगा।