गोंडा के MLA प्रतीक भूषण सिंह का बस्ती में एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे
बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर नीलगाय से टकराकर गोंडा जिले के सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एयरबैग खुलने से गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।
विधायक प्रतीक भूषण मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे बस्ती के रास्ते गोंडा जा रहे थे। फोरलेन पर कप्तानगंज थानांतर्गत गढ़हा गौतम फ्लाईओवर के पास अचानक एक नीलगाय सामने आ गई। ठोकर से नीलगाय की मौत हो गई, जबकि अनियंत्रित हुई विधायक की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
गाड़ी में सवार विधायक समेत सभी लोग सुरक्षित बच गए। सूचना पर थाना प्रभारी कप्तानगंज सौदागर राय मौके पर पहुंच गए। दूसरे वाहन से सदर विधायक गोंडा के लिए रवाना हुए।